BPSC Tre3 Advt Number: 22/2024 School Teacher Recruitment Examination

bpsc tre3

बीपीएससी ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू।

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीपीएससी टीआरई-3 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी 23 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा होगी। अगस्त में बीपीएससी टीआरई 4.0 का आयोजन होगा। जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in का इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस बार करीब 87 हजार वैकेंसी निकल सकती हैं। इस भर्ती में कक्षा एक से 12वीं तक के टीचरों की भर्ती की जाएगी।

Online Application Link onlinebpsc.bihar.gov.in 

NOC Format PDF for Niyojit Teacher

Time Line of BPSC TRE 3.0 Vacancy Date 2024?

EventsDates
BPSC TRE 3.0 Official Notification Released On10th February, 2024
Online Registration Starts From10th February, 2024
Online Application Begins From10th February, 2024
BPSC TRE 3.0 Last Date of Online Application23rd February, 2024
Last Date of Online Application With Late Fine25th February, 2024
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2024 Released OnAnnouned Soon
BPSC TRE 3.0 Date of Examination7th March, 2024 
Exam Ends on17th March, 2024
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload?Announced Soon
Result  Will Release On?22-24th September, 2024

BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Online Apply?

आप सभी उम्मीदवार जो कि, बिहार शिक्षक भर्ती फेज 3, 2024  मे आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

स्टेप 1 – पोर्टल पर नया पंजीकरण करें
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024  मे,  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  के होम –पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा – onlinebpsc.bihar.gov.in 

होम – पेज पर आने के बाद आपको BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024( आवेदन लिंक जल्द ही सक्रिय जायेगा ) के आगे ही आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा।

अब आपको इस  रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक  भरना होगा  और
अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड  प्राप्त हो  जायेगा जिसे आपको प्रिंट  करके सुरक्षित रखना होगा।

स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करें औऱ BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 हेतु आवेदन करें

पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन  करना होगा,
पोर्टल में लॉगिन करन के बाद आपके सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको  ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड  करना होगा, इसके बाद आपको  आवेदन शु्ल्क  का ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

REGISTRATION FORM
Advertisement Number:
22/2024
Name of Exam:
School Teacher Recruitment Examination
'*FIELD IS MANDATORY, CANDIDATE MUST FILL ALL THE COLUMNS IN ENGLISH.
Candidate's First Name: *Mr./Mrs./Miss.
Candidate's Middle Name:
Candidate's Last Name:
Father's Name : *
Husband’s Name:
(विवाहित महिलायों के लिये)
Mother's Name: *
Select ID Type:*
 *
 *
Are you a citizen of India ?: *
Are you a Permanent Resident(Origin)
of Bihar State? *
Do you belong to any Reserved Category? *
If yes then select the Category Code: *
Note: ( EWS = Economically Weaker Section, SC = Scheduled Caste, ST = Scheduled Tribe, EBC = Extremely Backward Class, BC = Backward Class)
Note: ( आवेदक अपनी जाति एवं आरक्षित कोटि से पूर्णतः आश्वस्त हों लें , किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा । )
Marital Status : *
Gender:*
Are you a grand son/ grand daughter of
freedom fighters as per advertisement ? :*
Are you Person With Benchmark Disability(PwBD)?
(Applicable Only For PwBD ≥ 40% Disability)
If yes, Nature of Disability
Note: अस्थायी दिव्यांगता की स्थिति में आवेदक आश्वस्त हो लेंगे कि उनका प्रमाण पत्र काल बाधित न हो।
 
Are you an Ex-Serviceman ?
(Retired From Army,Navy & Airforce) *
 
पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान्तर्गत नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक ? *
Enter Designation *
Enter School *
Select District *
अपनी प्रशैक्षणिक योग्यता के अनुसार इनमें से कोई एक चुनें *
 
आप के द्वारा उत्तीर्ण पात्रता / दक्षता परीक्षा (वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक) *
 
 
आप इनमें से किस विद्यालय अध्यापक की अनिवार्य अर्हता रखते हैं? *
 
Language (Qualifying Part I) (Mandatory) *
 
Date Of Birth: *
 
 
Address Of Correspondence *
Address Line 1:
Address Line 2:
Address Line 3:
State:
District:
PIN:
 
Address Of Permanent Residence *
Address Line 1:
Address Line 2:
Address Line 3:
State:
PIN:
You Have Required Essential Qualification/Criteria For This Post As Mentioned In The Advertisement ? (For Details Please Read The Advertisement Carefully.) *
Please Select:
Mobile/Mail Verification
E-Mail: *
Confirm E-Mail: *

Mobile No: *+91
image
Note: ( कृपया निबंधन सबमिट करने के पूर्व सभी प्रविष्टियों की जांच कर लें , सबमिट बटन क्लिक करने के उपरान्त किसी प्रकार का परिवर्तन / Edit संभव नहीं है।)
 

बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा में एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा। भाग- एक (भाषा) क्वालिफाइंग विषय होगा। इसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेधा सूची बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के प्रश्न होंगे। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा।

तृतीय बिहार शिक्षक भर्ती ( TRE 3.0 ) में आवेदन की अंतिम तिथि ही पात्रता की कटऑफ डेट होगी। अगर इस डेट तक बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी का रिजल्ट (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) नहीं आता है तो आवेदन नहीं कर सकेंगे। 

तीसरे चरण की शिक्षकों की यह बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए की जाएगी। इस बहाली में चार श्रेणी के पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि तीसरे चरण में होने जा रही बहाली में प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के लिए नियुक्ति की जाएगी।

Post a Comment

Thanks! treguru.com

Previous Post Next Post